Podcast: क्रिकेट में खुशियां अपार, हॉकी-बैडमिंटन में मिली हार, अर्जेंटीना बना विश्व चैंपियन

न्‍यूजीलैंड को 372 रनों से करारी शिकस्‍त देने के बाद आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत के 42 अंक हो गए हैं. वहीं, 24 अंकों के साथ श्रीलंका अभी भी नवंबर वन की पोजीशन में बना हुआ है. वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में सबसे बड़ा करिश्मा किया मुंबई में ही जन्में कीवी स्पिनर एजाज़ पटेल ने. एजाज़ ने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए. इस जीत के साथ ही भारत अब इस साल सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाली टीम भी बन गई है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3otm7RQ

Comments

Popular news headlines

WADA asks CAS for public hearing on Russia doping case